होशंगाबाद। सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स Society for Private School Directors का क्रमिक धरना पीपल चैक पर जारी रहा। मंगलवार को प्राइवेट स्कूल डाॅयरेक्टर्स Private school director के शिक्षकों ने सुंदरकांड Sundarkand कर मुख्यमंत्री Chief Minister और प्रधानमंत्री Prime Minister के नाम ज्ञापन भी सौंपा। जिलाध्यक्ष आलोक राजपूत District President Alok Rajput ने बताया कि संगठन द्वारा विश्व साक्षरता दिवस World Literacy Day पर नर्मदा पुरम में प्रारंभ किया गया धरना 16 सूत्री मांग पत्र को लेकर था। जिसमें मांगों की आंशिक पूर्ति उपरांत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर राजपूत को मध्य प्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा आज बल्लभ भवन भोपाल में चर्चा के लिए बुलाया गया। जिसके चलते मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए होशंगाबाद में धरना समाप्त किया गया।
शिक्षा मंत्री से भेंट वार्ता के परिणाम सकारात्मक रहे। संगठन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान 16 से 22 सिंतबर तक घोषित किए गए करोड़ों रुपए के राहत कार्यक्रम में निजी विद्यालयों के 6 माह से बेरोजगार शिक्षकों एवं संचालकों की तरफ भी ध्यान आकर्षण का विषय रखा गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए गए ज्ञापन में शिक्षा के नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रशंसा के साथ शिक्षा के दो प्रारूप निशुल्क और सशुल्क को वास्तविक रूप में समाज में स्थापित करने के लिए जोर दिया गया।
यह रहे उपस्थित
प्रदेश संगठन के सदस्य राजेश दुबे, जिला संयोजक एवं क्रमिक धरना प्रभारी देवी सिंह राजपूत, जिला कार्यकारिणी सम्मानीय सदस्य राकेश दुबे, बुधनी ब्लॉक से नीलकमल सरकार, सुहागपुर से जितेंद्र राजपूत, आलोक गिरोटियां, होशंगाबाद ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद शुक्ला, सिवनी मालवा ब्लॉक अध्यक्ष शरद शास्त्री, प्रदेश कार्यालय मंत्री कमलेश कुशवाह ने अपने विचार रखे। आभार ग्रामीण जिला अध्यक्ष तेजराम।