इटारसी। पोषण माह सितंबर 2020 के तहत सिविल अस्पताल परिसर स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया।
इस कार्यक्रम के तहत एनआरसी प्रभारी मुक्ता नागरे एवं वैशाली विल्सन ने पोषण तत्व के बारे में भर्ती माताओं को जानकारी दी। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये भर्ती माताओं को पोषण के प्रति जागरूक किया। श्रीमति वैशाली विल्सन ने बताया कि 6 माह के बाद बच्चों को ऊपरी खाना खिलाना शुरू कर देना चाहिये। इस कार्यक्रम के तहत एनआरसी का पूरा स्टाफ उपस्थित था।