---Advertisement---
Learn Tally Prime

VIDEO : मां नर्मदा तट के सेठानी घाट पर बड़ी संख्या में नागरिकों ने की योग साधना

By
Last updated:
Follow Us

प्रदेश की सर्वोच्च ऊंची चोटी धूपगढ़ पर भी किया योगाभ्यास
नर्मदापुरम।
नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का आयोजन बुधवार को जिले के सुप्रसिद्ध सेठानी घाट (Sethani Ghat), धूपगढ़ चोटी (Dhupgarh Peak), सूर्य नमस्कार पार्क (Surya Namaskar Park), आंवली घाट (Amli Ghat), मढ़ई (Madhai) जैसे पर्यटन स्थलों, शिक्षण संस्थाओं व प्रमुख स्थानों पर उत्साह के साथ आयोजित किया।

इस बार जिले में वसुदेव कुटुंबकम के लिए योग थीम पर योग दिवस का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला प्रशासन, नगरपालिका नर्मदापुरम एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मां नर्मदा तट के सेठानी घाट पर आयोजित हुआ जिसमें सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh), कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव (Municipal President Neetu Mahendra Yadav), माया नारोलिया (Maya Narolia), मध्यप्रदेश तैराकी संघ (Madhya Pradesh Swimming Association) के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma) सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने योग साधना की। योगाचार्य रघुवीर सिंह राजपूत और उनकी टीम ने योगाभ्यास कराया गया। आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर, अर्चना पुरोहित, प्रसन्ना हर्णे, महेंद्र यादव, लोकेश तिवारी, भगवती चौरे, राजेश तिवारी, मनोहर बढ़ानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थिति रहे।

ब्रह्ममुहूर्त में शुरू हुई योग साधना

सेठानी घाट, सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी सहित अन्य सभी स्थानों पर ब्रह्म मुहूर्त में योग के आयोजन हुआ। धूपगढ़ की पहाड़ी के मनोरम स्थल पर पर्यटकों व नागरिकों, स्कूली बच्चों ने योगा किया। सूर्य नमस्कार पार्क पचमढ़ी में भी योग का आयोजन हुआ जिसमें आयुष विभाग, साढ़ा पचमढ़ी, पर्यटन विकास विभाग व पचमढ़ी के स्थानीय नागरिक तथा सैलानियों ने प्रात: काल योग किया। इसी तरह इटारसी के तिलक सिंदूर, सिवनीमालवा के आंवलीघाट सहित अन्य स्थानों में योग सत्र का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री एस एस रावत, एसडीएम पिपरिया श्री संतोष कुमार तिवारी ने धूपगढ़ पॉइंट पर पर्यटकों के साथ योग साधना की।

सेठानी घाट पर उत्सव के साथ मनाया

सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मां नर्मदा तट के सबसे प्रसिद्ध घाटों में से एक सेठानी घाट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्सव के साथ मनाया गया है। उन्होंने योग दिवस के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, आयुष विभाग एवं नगरपालिका नर्मदापुरम को बधाई दी। मां नर्मदा से नागरिकों और बच्चों के गौरवशाली , समृद्धशाली एवं निरोगी जीवन की कामना की।

योग स्वास्थ्य के साथ अध्यात्म से जुडऩे का देता

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सुप्रसिद्ध सेठानी घाट के साथ पचमढ़ी स्थित धूपगढ़ पॉइंट, सूर्य नमस्कार पार्क सहित मड़ई, आवली घाट अन्य पर्यटन केंद्रो पर आज योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि योग हमें स्वास्थ्य के साथ अध्यात्म से ही जुडऩे का संदेश देता हैं।

योग दिवस के सफल आयोजन में जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रदीप कटियार, शिविर जिला नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र आर्य योग, कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ श्रीराम करोंजिया, डॉ अक्षय जैन, डॉ. संदीप रघुवंशी, डॉ ललिता, डॉ मिथिलेश डॉ पूनम एवं योग प्रशिक्षक रघुवीर सिंह आर्य ,सुचिता चौहान, मुकेश मालवीय, अमित दुबे, इतिश्री पाठक, प्रतीथी मालवीय एवं समस्त पैरामेडिकल स्टाफ आयुष विभाग द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई। संचालन श्रीमती आरती शर्मा ने किया। समापन के पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा स्कूली बच्चों के साथ ग्रुप फोटो की कराया गया।

अनुविभागीय अधिकारी नर्मदापुरम आशीष कुमार पांडे, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान, तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर, डीएसपी रोहित, थाना प्रभारी नर्मदापुरम विक्रम रजक, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र कैलाश माल भी उपस्थित रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!