इटारसी। रंगों का त्योहार होली (Holi) शांति से मने, हुड़दंगी कोई अपराध न कर सकें, नशे में लोग अपराध की ओर प्रवृत्त न हों, इसके लिए पुलिस (Police) ने अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी है।
पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी करके करीब तीस लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की है, साथ ही चाकू लेकर घूमते कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घाटली रोड पुलिया (Ghatli Road Pulia) के ऊपर पुरानी इटारसी से शिवकुमार पिता अजय चौधरी 24 वर्ष, निवासी काबड़ मोहल्ला को चाकू के साथ पकड़कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की। इसी तरह से पुरानी इटारसी से जतन प्रसाद पिता बद्री प्रसाद उईके 24 वर्ष, भारत टाकीज चौराह से सन्नी उर्फ संदीप पिता नर्मदा प्रसाद कोरी 24 वर्ष निवासी पत्ती बाजार, मेन रोड ग्वालबाबा तिराहा से शरद पिता गया प्रसाद अहिरवार 22 वर्ष, निवासी नाला मोहल्ला को भी चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
अवैध कच्ची शराब जब्त की
अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान में बांस डिपो के पास सूरजगंज से कुंदन पिता सुंदरलाल सोनी 30 वर्ष, निवासी नयायार्ड, यहीं से राजकुमार पिता मिट्ठूलाल कुचबंदिया, न्यास कालोनी के पास से सुनंदा बाई पति कमल सिंह कुचबंदिया 45 वर्ष न्यास कालोनी, मीणाबाई पति रामभरोस कुचबंदिया 50 वर्ष गरीबी लाइन, नाला मोहल्ला से विक्की पिता विजय मेवाते 24 वर्ष निवासी नाला मोहल्ला से आशाबाई पति सुनील कुमार 59 वर्ष, संतोष पिता मंशाराम राठौर 46 वर्ष, नीलेश पिता राजू कुचबंदिया 38 वर्ष, ब्रदर ढाबा के पास डोलरिया रोड से धर्मदास पिता लीलाराम सोनी 56 वर्ष, नैवेधाम के पास से इमानुएल पिता राजेश मसीह 23 वर्ष, निवासी नयायार्ड के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पथरोटा पुलिस ने राजू पिता किशनचंद निवासी तवाकालोनी को छत्रपाल ढाबे के पास से 18 पाव प्लेन मंदिरा के साथ गिरफ्तार किया।
मारपीट जान से मारने की धमकी
पुलिस थाने में मारपीट और जान से मारने की धमकी की शिकायत भी दर्ज हुई हैं। गांधीनगर निवासी अनिल पिता प्रेमदास डागोरिया ने शिकायत दर्ज करायी है कि रोहित, ब्रजेश और अविनाश ने उसके साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी है। इसी तरह से आदित्य पिता अशोक डागोरिया ने अजय, अनिल और कविता के खिलाफ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है। हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी निवासी सचिन पिता राजेन्द्र दुबे ने मनोहर सिंह और अक्षय के खिलाफ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है।