भोपाल मंडल के मान्यता चुनाव में जीत के बाद मजदूर संघ ने निकाला विजयी जुलूस

Post by: Rohit Nage

After victory in the recognition elections of Bhopal division, the labor union took out a victorious procession.
  • मजदूर संघ 38.42 फीसद अंक लेकर प्रथम, 32.49 फीसद अंक के साथ ईयू दूसरे स्थान पर
  • मान्यता के चुनाव में 35 फीसद वोट लेना जरूरी है, पांच यूनियन थीं चुनाव मैदान में

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे में मान्यता के चुनाव में भोपाल मंडल में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने 38.42 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 32.49 फीसद अंक के साथ ईयू दूसरे स्थान पर रहा। मान्यता के लिए 35 फीसद वोट प्राप्त करना जरूरी था, जो मजदूर संघ को प्राप्त हो गये।

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल में कर्मचारियों की यूनियनों को मान्यता प्रदान करने के लिए 4, 5 और 6 दिसंबर 2024 को गुप्त मतदान प्रक्रिया अपनायी गयी थी। आज, 12 दिसंबर 2024 को मतगणना हुई।

मजदूर संघ ने निकाला विजयी जुलूस

जैसे ही पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ को पता चला कि संगठन ने मान्यता के लिए जरूरी वोट प्राप्त कर प्रथम स्थान पा लिया है, यहां इटारसी में संघ पदाधिकारियों और संघ से जुड़े रेलकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई। यहां मजदूर संघ ने विजयी जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया।

error: Content is protected !!