सभी सेक्टर अधिकारी चुनावी मोड में आ जाएं, फील्ड में सक्रिय रहें

सभी सेक्टर अधिकारी चुनावी मोड में आ जाएं, फील्ड में सक्रिय रहें

नर्मदापुरम। सभी सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी चुनावी मोड में आ जाएं। फील्ड में अपनी सक्रियता दिखाएं। मतदान केंद्रों का भ्रमण व मतदान केंद्र में बुनियादी सुविधाएं जैसे रैम्प, बिजली, फर्नीचर, छाया, शेड, आदि हैं कि नहीं उन सबका आकलन कर लें। क्रिटिकल मतदान केंद्र एवं वल्नरेबल मतदान केंद्र की मैपिंग कर वी-1 एवं वी-2 फॉर्म में जानकारी इंद्राज करके वी-3 फॉर्म में समरी बनाकर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करें। सभी सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अपने मतदान केन्द्रों का कम से कम संयुक्त रूप से तीन बार अवश्य भ्रमण करें। यह अनिवार्य रूप से देखें कि मतदान केंद्र वलनरेबल तो नहीं है। अगर है तो ऐसे मतदान केन्द्रों का प्राथमिकता से चिन्हांकन करें। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने गुरुवार को नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों के संयुक्त प्रशिक्षण सत्र में दिए।

कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप स यह सुनिश्चित करें कि, यदि कोई व्यक्ति मतदान प्रभावित करता है या आपराधिक प्रवृत्ति का है तो उसकी जानकारी भिजवाएं ताकि ऐसे लोगों को ब्रांड ओवर करने की कार्रवाई की जा सके। मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप की गतिविधियां के निर्देश दिए। कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान नर्मदापुरम जिले में हो यह सभी सुनिश्चित करें। जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों का ट्रांसफर हो गया है उनकी जगह दूसरे अधिकारियों को नियुक्ति करें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ें। क्रिटिकल मतदान केंद्र का प्रस्ताव युक्तिकरण के तहत ही भिजवाएं एवं आवश्यक होने पर ही भिजवाएं। मीडिया के साथ बेहतर समन्वय रखें। अपनी गतिविधियों, भ्रमण की जानकारी मीडिया तक अनिवार्य रूप से शेयर करें।

पुलिस अधीक्षक गुरुकरन सिंह ने कहा की चुनाव की घोषणा के 3 दिन के अंदर वी -1 व -वी -2 फॉर्म भरकर सभी सेक्टर पुलिस अधिकारी देंगे। उन्होंने कहा कि कल शाम तक सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लें। मतदान केंद्र में जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं, उसका उल्लेख करें, और यदि कोई कमी है तो उसे भी बताएं ताकि समय रहते उन कमियों को दूर किया जा सके। क्रिटिकल मतदान केंद्र 7 श्रेणी का होता है। उन सातों श्रेणियां की मैपिंग संयुक्त रूप से अधिकारी करें। उन्होंने कहा कि आप जब संयुक्त रूप से भ्रमण करेंगे तो मतदान केंद्र के अलावा सड़क मार्ग एवं रूट को भी देखें। चुनाव आचार संहिता का अक्षर; पालन करें एवं चुनाव आयोग द्वारा दी गई गाइडलाइन को अच्छे से पढ़कर ही अपना कार्य करें। प्रशिक्षण् में अपर कलेक्टर देवेंद्र सिंह , मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे सहित सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!