नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ (Narmadapuram Division Cricket Association) की खिलाड़ी अनन्या दुबे (Ananya Dubey) का चयन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Madhya Pradesh Cricket Association) की सीनियर वूमेंस टी-20 टीम (Senior Women’s T-20 Team) में किया गया है।
जानकारी देते हुए मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा (Anurag Mishra) ने बताया कि अनन्या दुबे बीसीसीआई (BCCI) की प्रतियोगिता टी-20 हेतु मध्य प्रदेश टीम (Madhya Pradesh Team) से रायपुर (Raipur) जायेंगी। यह टूर्नामेंट 19 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के मध्य खेला जाएगा जिसका प्रसारण खेल चैनल पर भी किया जाएगा। अनन्या दुबे के चयन होने पर संभाग के सभी पदाधिकारी एवं खिलाडिय़ों में हर्ष व्याप्त है।