दीवाली पर होगी रंगोली प्रतियोगिता

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मांझी समाज संगठन (Majhi samaj sangathan) के तत्वावधान में युवा माझी समाज संगठन द्वारा सेल्फी विथ रंगोली प्रतियोगिता (Selfie with Rangoli Competition) का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी अपने घरों में डालने वाली रंगोली से समाज एवं आमजन को एक संदेश दे सकते हैं। प्रवक्ता अनिल केवट ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी सेल्फी विथ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया है। दीवाली के दिन अपने घरों में डाली जाने रंगोली से सामाजिक बंधुओं को इस प्रतियगिता में भाग लेने के लिए निवेदन किया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को संगठन द्वारा तीन पुरस्कार प्रथम, द्वितीय और तृतीय दिये जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!