नर्मदापुरम। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही अनिल परते स्मृति-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन सीनियर सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन संजय नाफेडे एवं राजेश चौरे जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि आज नर्मदापुरम जिले की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन हरदा टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे नर्मदापुरम टीम 101 रनों पर आल आउट हो गई। नर्मदापुरम टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विधान दुबे ने सर्वाधिक 27 रन का योगदान दिया। हरदा जिला की ओर से गेंदबाजी करते हुए वंशराज 4 विकेट अक्षत सोलंकी 3 विकेट तथा ध्रुव चौरे 3 विकेट का योगदान दिया।
इसके पश्चात हरदा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 105 रन बना लिए हैं। मैच की दूसरी पारी प्रात: आरंभ की जाएगी। मैच में अंपायर की भूमिका राजीव दुबे एवं सुनील कलोसिया ने निभाई। मैच के अवसर पर मनोहर बिलथरिया, सुनील कलोसिया, राजीव दुबे, मनीष यादव, विष्णु प्रसाद बौरासी, शैलेंद्र सिंह पवार, आकाश चौरे, अमरजीत सिंह एवं समस्त एनडीसीए स्टाफ मौजूद रहे।