अनमोल ऐप से डाटा एंट्री का विरोध

Post by: Poonam Soni

तकनीकी परेशानियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है एएनएम को

सोहागपुर राजेश शुक्ला। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के बैनर तले एएनएम संवर्ग कर्मचारियों ने शनिवार को टैब से अनमोल एप से डाटा एंट्री का विरोध किया। इसके बाद सभी एएनएम ने बीएमओ डॉ रेखा सिंह गौर (BMO Dr Rekha Singh Gaur) को शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट सौंप दिए। दरअसल एएनएम अनमोल ऐप के संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण की मांग कर रही हैं । एएनएम संघ का कहना है अनमोल एप का कार्य टैब के बजाय कंप्यूटर से कराया जाए तो सुविधाजनक होगा। शनिवार को एएनएम निर्मला मेहरा रुकमणी गढ़वाल किरण यादव सरोज गढ़वाल रामेति ठाकुर सरिता राज रंजीता वैष्णव रीमा मौर्य रानी मेहरा रचना द्विवेदी ज्योति पटेल रंजना आदि ने अपने अपने टैबलेट बीएमओ को विरोध स्वरूप सौंपे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!