सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में केजी का वार्षिक स्पोर्ट्स डे मनाया

सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में केजी का वार्षिक स्पोर्ट्स डे मनाया

इटारसी। सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में केजी कक्षाओं का स्पोर्ट्स दिवस आज स्कूल प्रांगण में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा, शाला मैनेजर सिस्टर एलिस, प्राचार्य सिस्टर पुष्पा, पूर्व सभापति भरत वर्मा, फ्रेन्ड्स स्कूल प्राचार्य जयराज सिंह एवं उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत भाषण के साथ बच्चों ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि मुख्य पालिका अधिकारी रितु मेहरा का सम्मान सिस्टर एलिस ने किया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न रेस जिनमें केजी द्वितीय ने फार्मर रेस होपिंग रेस, पासिंग द बॉल, वेजेटेबल रेस, केजी प्रथम ने स्टेपिंग रेस, फ्रॉग रेस, फ्लेट रेस साइकिल रेस, नर्सरी ने टेडी रेस, फ्लैग रेस, गारलेंड रेस आदि प्रतियोगिता में भाग लिया। संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य पालिका अधिकारी रितु मेहरा ने कहा खेल जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास होता है, मिलजुलकर काम करने की भावना जागृत होती है।

कार्यक्रम में बच्चों ने पीटी की शानदार प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार सिस्टर क्लारा, मुख्य अतिथि मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा, टीआई गौरव सिंह बुंदेला, प्राचार्य सिस्टर पुष्पा ने वितरित किए. आभार केजी हेड मिस्ट्रेस सिस्टर सैलीसटीना ने किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!