डीएलएड एवं डीपीएसई पाठ्यक्रम के लिए आवेदन 10 तक

Post by: Rohit Nage

Narmadanchal.com

नर्मदापुरम। डीएलएड (DElEd) एवं डीपीएसई (DPSE) (पीपीटीसी) (PPTC)पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान सत्र 2022-23 हेतु नवीन संबद्धता एवं संबद्धता नवीनीकरण आवेदन 10 मार्च तक माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित आवेदन मंडल की वेबसाइड (Webside) पर उपलब्ध है।निर्धारित शुल्क सचिव, के नाम, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मप्र भोपाल परिसर में स्थित यूको बैंक, शाखा हबीबगंज में चालान अथवा आरटीजीएस (RTGS), एनईएफटी (NEFT) के माध्यम से (खाता क्रमांक 02830100006001 आईएफसी नंबर यूसीबीए 0000283) जमा कर सकते हैं। शुल्क सहित आवेदन की प्रति 10 मार्च तक मंडल कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। शुल्क मंडल खाते में स्थानांतरित नहीं होने की स्थिति में संपूर्ण जवाबदारी संस्था की होगी। साथ ही संस्था द्वारा संबद्धता नवीनीकरण हेतु प्रस्तुत आवेदन के संलग्न 100 रुपये के स्टाम्प ( (Stamp) ) पर नोटरी (Notary) कराकर इस आशय का शपथ-पत्र प्रस्तुत करें कि संस्था एनसीटीई (NCTE) से सत्र 2022-2023 हेतु मान्यता प्राप्त है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!