होशंगाबाद। अयोध्यावासी वैश्य गुप्ता समाज (Ayodhyabasi Vaishya Gupta samaj) की महिला मण्डल होशंगाबाद व इटारसी बाबई ने सयुंक्त रूप से माँ नर्मदा (Maa Narmada Poojan) की पूजन कर महिला दिवस मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित समाज की अध्यक्षा सुषमा गुप्ता ने कहा कि समाज महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम हों। साथ ही दहेज प्रथा जैसी सोच को उजागर करते हुए समाज और सरकार से निवेदन किया है कि महिलाओं पर हो रही घरेलू हिंसा को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाना चाहिए। जिसके लिए समाज और सरकार को कठोर कानून व्यवस्था तय करने की आवश्यकता है। वर्तमान मंे बढती मंहगाई को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार से निवेदन है कि रसोई गैस के दाम कब कम होंगे। पेट्रोल, डीजल से लेकर सब्जियों के दाम ग्रहस्थ जीवन में रोज उपयोग में आने वाले राशन के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। महंगाई कब कम होगी। इस बढ़ती महंगाई में एक ग्रहणी महिला कैसे अपने घर का खर्च चला पाएगी। इस दौरान कीर्ति गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, पूजा अर्पिता गुप्ता, सुलेखा गुप्ताए, श्रुति गुप्ता, शिवानी गुप्ता, रूपा, शान्ति, पूर्वी, सरिता, नेहा, रोशनी, सुधा गुप्ता उपस्थित रहीं।