इटारसी। कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय बजरंग दल (Rashtiya Bajrang Dal) के सदस्यों ने घर में ही श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया है।
आज मंगलवार को वर्चुअल मीटिंग के जरिए राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष जगवीर राजवंशी (President Jagveer Rajvanshi) के मार्गदर्शन से संगठन के सदस्यों ने अपने-अपने घरों में हनुमान जी का पंचामृत से अभिषेक कर सुन्दर कांड, चालीसा का पाठ हवन पूजन कर श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया। वैश्विक महामारी कोरोना (Corona Infaction) के प्रकोप को मिटाने प्रभु से प्रार्थना की। इस मीटिंग में विभाग, जिला एवं नगर के सदस्य अनुराग गुप्ता, गौरव बाथव, विनोद कसार, अभिषेक यादव, प्रिंस साहू, संदीप सराठे,जीत सिंह, रिंकू रैकवार, प्रदीप प्रजापति उपस्थित रहे।