दोपहर 1 बजे खोले जाएंगे बारना (Barna Dam) जलाशय के गेट

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। अभी दोपहर 1:00 बजे रायसेन जिले के बारना डैम के गेट भी खोले जाएंगे । बारना का पानी भी नर्मदा में आएगा । इससे नर्मदा नदी (Narmada River) का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है। आज सुबह तवा बांध के गेट खोले गए इसका पानी भी 6 से 7 घंटे में नर्मदा में पहुंचेगा। एक साथ तीन बांध का पानी नर्मदा में आने से बाढ़ की आशंका है। आज कलेक्टर ने नर्मदा घाट का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
अपर कलेक्टर जीपी माली ने बताया कि कलेक्टर रायसेन द्वारा सूचित किया गया है कि बारना जलाशय का एक गेट दोपहर 1:00 बजे खोले जाएंगे। बारना जलाशय से लगभग 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। छोड़ा गया पानी लगभग 8 से 10 घंटे में नर्मदा नदी होशंगाबाद पहुंचेगा।
कलेक्टर धनंंजय सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देशित किया है कि वे सतर्क रहें , सतत निगरानी जारी रखें एवं निचले इलाकों में रह रहे लोगों को नदी में प्रवेश ना करने एवं सतर्क रहने हेतु लगातार मुनादी सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!