मूंग खरीदी कार्य में तेजी लाएं, समीक्षा कर दिए निर्देश
होशंगाबाद। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल (Agriculture development minister Kamal Patel) ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का पूरा लाभ हितग्राहियों को मिले। उन्होने कहा कि समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन के लिए निर्धारित सभी केंद्रों पर खरीदी कार्य में गति लाएं। केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो। मंत्री पटेल ने कलेक्टोरेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष से नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिले की मूंग खरीदी कार्य, वैक्सीनेशन कार्यक्रम, राशन वितरण आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (MLA Sohagpur Vijaypal Singh), विधायक सिवनी मालवा प्रेमशंकर वर्मा (MLA Seoni Malwa Premshankar Verma), दर्शन सिंह चौधरी, माया नारोलिया, माधवदास अग्रवाल, कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Rajneesh Srivastava), कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh), पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (Superintendent of Police Santosh Singh Gaur), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam) उपस्थित रहे। हरदा एवं बैतूल जिले के कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधि वर्चुअली बैठक में शामिल हुए। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि तीनों जिले में खरीदी के लिए निर्धारित केंद्रों पर किसानों की सुविधा एवं उपज की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। खरीदी के लिए भेजें जा रहे एसएमएस में लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाए। केंद्रों पर खरीदी कार्य में गति लाएं तथा नए बनाए गए केंद्रों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शुभारंभ कर खरीदी कार्य शुरू करें।
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यकतानुसार केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि किसानों के पहुंच के नजदीक ही खरीदी हो यह सुनिश्चित करें। खरीदी के लिए विकेंद्रीकृत व्यवस्था अपनाई जाए। केंद्रों पर निर्धारित बैनर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर भुगतान हो यह भी सुनिश्चित करें।कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सभी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण मूंग उपज की खरीदी की जाए। एफएक्यू मानक स्तर पर ही खरीदी हो इसकी प्रशासनिक टीम द्वारा एवं जनप्रतिनिधि या उनके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि द्वारा सघन मॉनिटरिंग की जाए। शासन द्वारा निर्धारित मानक स्तर की उपज ही केंद्र पर लाने के लिए किसानों को प्रेरित करें।कृषि मंत्री श्री पटेल ने तीनों जिले में खरीफ फसलों हेतु उर्वरकों की उपलब्धता एवं आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उर्वरकों की लगातार पूर्ति की जायेगी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी एवं शाहपुर क्षेत्र में खराब बीच वितरण से खराब हुई फसलों की विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है उनकी शीघ्र रिपोर्ट भेजें ताकि आवश्यक सहायता पहुंचाई जा सके।
पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन से दी मूंग खरीदी की जानकारी
संभाग के तीनों जिले बैतूल , हरदा एवं होशंगाबाद जिले के कलेक्टर द्वारा प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मूंग खरीदी के बारे में जानकारी दी गई। होशंगाबाद जिले में बताया गया कि जिले में 80931 किसानों द्वारा मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन कराया गया है। जिले की संभावित उपार्जन मात्रा 256212 मे टन है। जिले में मूंग खरीदी के सभी आवश्यक व्यवस्थाओं से युक्त 46 गोदाम स्तरीय केंद्र निर्धारित किए गए हैं। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा 5 माह के निशुल्क राशन वितरण की व्यवस्था की गई है। उचित मूल्य दुकानों से शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों तक राशन पहुंचे यह सुनिश्चित करें। निगरानी समिति द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर राशन वितरण कार्य की सघन मॉनिटरिंग की जाए। कोई भी गरीब वंचित वर्ग भूखा ना सोए , इसका विशेष ध्यान रखें। जिनके पास पात्रता पर्ची नहीं है, उन्हें ग्राम पंचायत सभा के माध्यम से सूची प्राप्त कर उन्हें भी राशन का वितरण किया जाए। निगरानी समिति की हर दुकान स्तर पर मीटिंग आयोजित कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राशन वितरण कार्य की रेंडम ली मॉनिटरिंग की जाए। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित उचित मूल्य दुकानों की लाइसेंस निलंबन, एफआईआर सहित कड़ी कार्यवाही करें।
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें
कृषि मंत्री पटेल ने विगत दिवस होशंगाबाद जिले में पुलिस कर्मियों के घटित घटना क्रम में विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर , सेवा समाप्त सहित कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद को दिए।
विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो
कृषि मंत्री पटेल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिलों में विद्युत व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया जाए। आंधी तूफान के कारण खराब हुए विद्युत उपकरणों को शीघ्र बदलने की कार्यवाही करें। श्री पटेल ने कहा कि ऐसे पेड़ जो खराब अवस्था में है, जिनके कारण कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है, ऐसे पेड़ो की शीघ्र छटाई करने की कार्रवाई करें।
वैक्सीनेशन कार्य में अच्छी उपलब्धि के लिए संभाग के तीनों जिलों को दी बधाई
कृषि मंत्री पटेल ने वैक्सीनेशन महाअभियान की समीक्षा की। उन्होंने संभाग के तीनों जिले में अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों मीडिया आदि को बधाई दी।