अमर चौक पर चल रहा था सट्टा, एक गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस (Kotwali Police)ने अमर चौक (Amar Chowk)पर चल रहे सट्टे के अड्डे पर छापामार कार्रवाई करके एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपियों में से चार लोग पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। कार्रवाई मंगलवार की रात करीब 9 बजे की है, जबकि कायमी रात करीब साढ़े बारह बजे हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अमरचौक पर चल रहे सट्टे के खिलाफ छापामार कार्रवाई की जिसमें दिनेश (Dinesh)पिता रामाधर कटारे (Ramadhar Katare), हरीशंकर (Harishankar) पिता पूरनलाल रैकवार (Puranlal Rackwar), हरिओम (Hariom) पिता राजेन्द्र राजपूत (Rajendra Rajput), देवेन्द्र (Devendra)पिता उदय सिंह राठौर (Uday Singh Rathore)और चरण (Charan) पिता दीना लोधी (Dina Lodhi)के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इनमें से पुलिस ने केवल एक की गिरफ्तारी की है। सटोरियों से सट्टा सामग्री सहित 8129 रुपए की जब्ती बनायी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!