इटारसी। महाशिवरात्रि मेला के पावन अवसर पर 18 एवं 19 फरवरी को रामसत्ता भजन प्रतियोगिता का आयोजन तिलक सिंदूर मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में क्षेत्र के भजन मंडल शामिल होंगे। आयोजन समिति ने सभी मंडलों से निवेदन किया है कि भगवान भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने जरूर पहुंचें। प्रतियोगिता में टॉप तीन मंडलों को विशेष पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। इस दौरान आदिवासी सांस्कृतिक मंडल द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।