एक करोड़ रुपये से चार वार्डों में होने वाले 5 निर्माण कार्यों का  भूमिपूजन

Post by: Aakash Katare

इटारसी। नगरपालिका परिषद (Municipal Council) ने आज चार वार्डों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Former Assembly Speaker and MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य में सड़क, नाला निर्माण और टयूबवेल खनन के लिए भूमिपूजन किए। यह कार्य एक करोड़ रुपये लागत से होंगे।

भूमिपूजन अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश मैना, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, सभापति  मनजीत कलोसिया, वरिष्ठ पार्षद शिवकिशोर रावत, रमा अरविंद चंद्रवंशी, जिमी कैथवास, ज्योति राजकुमार बाबरिया, अमित विश्वास, मनीषा हन्नू कौर बंजारा, राहुल प्रधान, शुभम गौर, कुंदन गौर, पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया, राजकुमार बाबरिया, देवेंद्र पटेल

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर, जिला मंत्री उमेश पटेल, छोटे भैया चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक अठौत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल संदेश पुरोहित, कुलदीप रावत, मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह सांसद प्रतिनिधि मनोज पोपली, भाजपा मंडल महामंत्री इटारसी राहुल चौरे, मोहित मैना, बबिता चौहान, जागृति भदौरिया, लीलाधर मनवारे, कमलेश गौर, रोहित अहिरवार, राजकली बाबरिया, संध्या चौहान, अभिषेक कनोजिया सहित अन्य मौजूद थे।

शहर की कमान अच्छे हाथों में

वार्ड 02 में 85 लाख रुपए के नाला निर्माण के भूमिपूजन समारोह में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे काबिल व्यक्ति हैं, उनके कार्य करने की शैली से हम निश्चित हैं, वे स्पॉट पर जाकर समस्या समझते हैं और उसका निराकरण करते हैं। डॉ शर्मा ने कहा कि इस शहर की कमान एक अच्छे हाथ में है। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष पुरानी इटारसी को आधुनिक इटारसी कहते हैं, आधुनिक इसलिए भी क्योंकि यहां पर अच्छी चौड़ी  सड़कें हैं, यहां पर हम नया बस स्टैंड लेकर आ रहे हैं, सीएम राइस स्कूल यहां लेकर आ रहे हैं, सूखा सरोवर मैदान में डेढ़ करोड़ रुपए लागत से दशहरा मैदान बना रहे हैं।

क्षेत्र में बाढ़ ना आए इसके लिए बड़े नाले बनाए हैं और अन्य कार्य भी जारी है। डॉ शर्मा ने कहा कि पुरानी इटारसी क्षेत्र में पानी की समस्या ना हो इसके लिए अमृत 2.0 योजना से मां नर्मदा का जल पुरानी इटारसी में लेकर आएंगे, यहां पर दो पानी की टंकी बनाएंगे, जिससे प्रत्येक घर में पानी पहुंचे।

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से शहर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, इसलिए शहर में विकास कार्य बहुत तेजी से विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मार्गदर्शन में हो रहे हैं नगर पालिका परिषद (Municipal Council) के सभी 34 पार्षद हमारे हैं।

बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य सभी वार्डों में किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंच पर मौजूद वार्ड 05 की पार्षद रमा अरविंद चंद्रवंशी की ओर मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि अगला भूमि पूजन का कार्यक्रम आपके वार्ड में जल्द होगा। उन्होंने यहां 3 सड़कों के नाम मंच से पुकारे और कहा कि हम जल्दी ही भूमिपूजन करेंगे। यह लगभग 30 लाख लागत की हैं। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि वार्ड 02, 05, 33, 34, 04,06 में जलभराव की समस्या ना हो इसके लिए सर्वे का कार्य कराया जा रहा है।  

इन वार्डों में हुए भूमिपूजन

वार्ड 25, में 4 लाख 12 हजार विधायक निधि से रोड निर्माण, वार्ड 33 में 2 लाख 44 हजार से ट्यूबवेल, 1 लाख 25 हजार से सीसी रोड,
वार्ड  4 सरदार पटेल स्कूल में कक्ष निर्माण सांसद निधि 5 लाख 71 हजार से, वार्ड 02, जुझारपुर रोड किनारे 85 लाख से नाला निर्माण कार्य।

सरदार पटेलपुरा स्कूल होगा आधुनिक

वार्ड 4 में सरदार पटेलपुरा स्कूल में सांसद निधि द्वारा बनने वाले दो कक्षों के निर्माण के भूमि पूजन अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने क्षेत्र के पार्षद शिव किशोर रावत की मांग पर खेल मैदान में पेवर ब्लॉक लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां बाउंड्री वाल निर्माण, किचिन शेड निर्माण सहित अन्य कार्य कराने की घोषणा की है। विधायक पर सीतासरन शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल स्कूल से बहुत अच्छे विद्यार्थी निकले हैं, इसलिए इसका विकास बहुत जरूरी है।

वार्ड 05 में होंगे यह कार्य

सीसी रोड- राजीव तिवारी से कुर्वेजी के मकान तक, लागत 11 लाख रुपये। सीसी रोड राजकुमार गौर के मकान से यादव हाउस तक, लागत 11 लाख 08 हजार रुपये। सीसी रोड रामदास पटवारी के मकान से जितेंद्र के मकान तक, लागत 3 लाख 70 हजार रुपये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!