होशंगाबाद। नगर में बाइक चोर सक्रिय हैं, यह इसी बात से पता चलता है कि एक दिन में दो अलग-अलग स्थानों से दो बाइक चोरी हो गयी हैं। एक बाइक सुबह 9:30 चोरी हुई तो दूसरी पोस्ट आफिस Post office के पीछे नर्मदा घाट Narmada Ghat से शाम को 7 बजे चोरी हुई।
पुलिस के अनुसार मंगलमय परिसर निवासी प्रमोद पिता गौरीशंकर शर्मा Gaurishankar Sharma ने शिकायत दर्ज करायी है कि उनकी बाइक क्रमांक एमपी 04, एमई 2528 कीमती 12 हजार रुपए अज्ञात चोर चुरा ले गये। घटना 5 सितंबर की शाम 7 बजे की है। उन्होंने कई जगह तलाश के बाद आज दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे शिकायत दर्ज करायी है। इसी तरह से खोजनपुर कचरा पट्टी निवासी दिनेश पिता मांगीलाल श्रीवास ने शिकायत दर्ज करायी है कि 5 सितंबर की सुबह 9:30 बजे जिला अस्पताल की पार्किंग से उनकी बाइक क्रमांक एमपी 05, एमएन 6873, कीमत करीब 17 हजार रुपए अज्ञात ने चुरा ली है। हर जगह तलाश के बाद आज दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने भी कोतवाली थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी।