इटारसी। आदिवासियों के आराध्य भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती समारोह (Birth anniversary celebrations of Lord Birsa Munda) कल 17 नवंबर गुरुवार को रामपुर सर्किल के ग्राम सोनतलाई में खेड़ापति माता मंदिर परिसर में मनाया जाएगा।
सुबह 10 बजे ग्राम सोनतलाई के खेड़ापति माता मंदिर से रैली प्रारंभ होगी जो मुख्य मार्गों से होते हुए वापस माता मंदिर में ही समाप्त होगी। बड़ादेव पूजन एवं आरती के बाद आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह होगा।
दिवासी सांस्कृतिक भाषा रीति रिवाज पर विचार मंथन एवं महापुरुषों का जीवन परिचय, अतिथियों के उद्बोधन और क्षेत्र की प्रतिभाशाली एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान होगा।