इटारसी। वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई (Veerangana Rani Laxmi Bai of Jhansi) की जयंती के अवसर पर 19 नवंबर को कवि गुलाब भूमरकर (Poet Gulab Bhumkar) के संयोजन में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन जन चेतना मंच इटारसी के तत्वावधान में श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन (Shri Premshankar Dubey Smriti Patrakar Bhawan) में दोपहर 3 बजे से किया जा रहा है।
जन चेतना मंच के सदस्य गुलाब भूमरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन (Shri Premshankar Dubey Smriti Patrakar Bhawan) में 19 नवंबर दिन शनिवार को दोपहर 3 बजे से काव्य गोष्ठी प्रारंभ होगी। जन चेतना मंच इटारसी ने नर्मदांचल के समस्त कवियों-कवियत्रियों सहित साहित्यिक अभिरुचि के नागरिकों को इस काव्य गोष्ठी में शामिल होने का आह्वान किया है।