भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बूथ नंबर 296 पर समिति को किया संबोधित

नर्मदापुरम। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अपने प्रवास के दौरान नर्मदापुरम जिले के केसला मंडल के ग्राम सुखतवा के शक्ति केन्द्र क्रमांक 7 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बूथ क्रमांक 292, 293, 294, 295, 296, 297 में बूथ समिति की बैठक को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार द्वारा दी जा रही को योजना को जन-जन तक पहुंचायें। उन्होंने कहा कि जनसेवा अभियान में 82 लाख हितग्राहियों को लाभान्वित किया है। हमें प्रत्येक हितग्राही से संपर्क कर बूथ को मजबूत बनाना है। बूथ को मजबूत बनाने बूथ समिति का गठन करें जिसमें 33 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। बूथ केन्द्र पर पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति एवं समाज के सभी वर्गों को समाहित कर समिति का गठन करें।

वरिष्ठ नेता अमित शाह ने ‘बूथ जीता चुनाव जीता’ का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी झूठ बोलते हैं और जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार द्वारा की गई योजनाओं का लाभ बताकर उनके भ्रम को तोडऩा है। कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में गरीब की चिंता नहीं की आज प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना से हर गरीब को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि केन्द्र से जनता के लिए एक रुपए पहुंचाया जाता है जो जनता तक आते-आते 15 पैसे रह जाता है। दलालों द्वारा 85 पैसे खा लिए जाते थे किन्तु अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा शत प्रतिशत राशि हितग्राहियों के खाते में एक क्लिक से पहुंच रही है। जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने प्रवास के दौरान जुगराम उईके के निवास पर भोजन किया।

इस दौरान संभाग प्रभारी पंकज जोशी, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, संभाग कार्यालय मंत्री हंस राय, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, मंडल प्रभारी शैलेन्द्र दीक्षित, मृगेन्द्र मंडलोई, शंभूसिंह भाटी, यशवंत पटेल, जिला पंचायत सदस्य सीमा कास्दे, जनपद अध्यक्ष गंगाराम उईके, गणपत उईके, मंडल अध्यक्ष सुशील बरखड़े, महामंत्री अजय बाजपेयी, जगदीश बावरिया, अशोक साहू, राजेश बामने, शक्ति केन्द्र प्रभारी, दीपक मालवीय संयोजक शिवनाथ यादव, अर्चना मेहतो, रामकिशोर यादव, सह संयोजक अनिल राठौर, आईटी प्रभारी विष्णु सिरोरिया, युमो अध्यक्ष मंडल अजय साहू, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष राधाबाई, विनोद केवट,ब्रजेश यादव, बनवारी राठौर, गणेश यादव, शानू राठौर सहित पदाधिकारी, बूथ समिति सदस्य उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!