एनसीसी के निदेशक ने किया एनसीसी इकाइयों का निरीक्षण

Rohit Nage

नर्मदापुरम। राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशालय नई दिल्ली के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह द्वारा शुक्रवार को नर्मदापुरम जिले में दोनों यूनिट 5 एम पी गर्ल्स  बटालियन एवं 13 एमपी बटालियन का निरीक्षण किया। इस दौरान आर्मी स्टाफ, सिविल स्टाफ एवं 5 एमपी गर्ल्स  एवं 13 एम पी बटालियन के चयनित सहायक एनसीसी अधिकारी से कर्नल दिनेश कनौजिया द्वारा डीजी एनसीसी श्री सिंह का परिचय कराया।

एनसीसी के चयनित कैडेट्स द्वारा डीजी एनसीसी सिंह को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने 5 एमपी गर्ल्स बटालियन एवं 13 एमपी बटालियन के लाइन एरिया एवं स्टोर का निरीक्षण किया। डीजी एनसीसी श्री सिंह ने सेठानी घाट में पुनीत सागर अभियान में शामिल हुए। जहां पुनीत सागर अभियान के तहत समस्त प्रकार के जलीय स्त्रोतों को साफ रखने के लिए एनसीसी के प्रत्येक कैडेट्स को डीजी एनसीसी श्री सिंह के समक्ष शपथ दिलाई एवं 800 एनसीसी कैडेट्स ने नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों पर वृहद स्वछता अभियान चलाया। डीजी एनसीसी श्री सिंह ने 5 एमपी गर्ल्स  बटलियन के कैडेट वर्षा सूर्यवंशी एवं 13 एमपी बटालियन के सहायक एनसीसी अधिकारी जय वर्मा को उत्कृष्ट कार्य हेतु मेडल से सम्मानित किया।

अगली कड़ी में श्री सिंह ने नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में निर्मित फायरिंग रेंज का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन एवं ग्रुप कमांडर, भोपाल ब्रिगेडियर संजोय घोष, एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं नर्मदा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओएन चौबे, समेरिटंस इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य प्रेरणा रावत एवं एनसीसी चयनित कैडेट्स उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!