अमृत महोत्सव: शहीद स्मारक पर जलाई गई मोमबत्तियां

Post by: Poonam Soni

भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीदों को किया याद

सोहागपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के प्रथम दिवस में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक (Shahid Ismarak) पर कैंडल जलाकर शहीदों के बलिदान को याद किया। गौरतलब है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के 75 सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साबरमती आश्रम से आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया है। शुक्रवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल (BJP Mandal President Raghavendra Patel) के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पुराना विकास खंड कार्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर रात्रि में कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा के कृष्णा पालीवाल संजय दुबे प्रशांत मालवीय सौरव सोनी अनिल गैहरैया प्रवीण साहू विशाल गोलानी नितिन सूर्यवंशी रसीद शाह गणेश अहिरवार लकी किशनानी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!