जनवरी में इटारसी में होगी बॉडीबिल्डिंग एवं मैंस फिजिक प्रतियोगिता

Post by: Aakash Katare

इटारसी। जनवरी माह में इटारसी में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए आज सरला मंगल भवन में जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की एक बैठक हुई।

बैठक में तय किया गया कि जनवरी माह में जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग एवं मेंस फिजिक District Level Body Building and Men’s Physique) प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाए। आयोजन के लिए रूपरेखा तय कर चर्चा की गई। बैठक में जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव विजय दिवोलिया ने अध्यक्षता करते हुए आयोजन की रूपरेखा समझाएं।

इस अवसर पर भाजपा नेता कुलदीप रघुवंशी, नगर के जिम संचालक एथलीट ज्वेल नॉर्टन मयंक जैन, मयूर सेन, समरजीत सिंह, रितिक गुप्ता, नीलेश शादाब, अंकित यादव, शेखर मालवीय, प्रकाश रैकवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!