इटारसी। रानी लक्ष्मीबाई जयंती (Rani Laxmibai Jayanti) के उपलक्ष्य में पाठक मंच इटारसी ने पुस्तक समीक्षा का कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर सभागार में किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ हास्य व्यंग्य कवि बृज किशोर पटैल के मुख्यातिथ्य एवं नर्मदाचंल के वरिष्ठ गीतकार रामकिशोर नाविक की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ।
समूह चर्चा के उपरान्त बृज किशोर पटैल ने प्रसिद्ध लेखक मनोज सिंह द्वारा लिखित ‘मैं हूं आर्य पुत्र’ नामक पुस्तक पर अपना समीक्षा लेख प्रस्तुत किया। बृज मोहन सोलंकी ने भी आर्य एवं अनार्य के गुण दोषी का विश्लेषण किया गया। इस अवसर पर संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष सुनील बाजपेई ने संचालन एवं आभार प्रदर्शन पाठक मंच के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद मालवीय ने किया।