स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क व निस्वार्थ सेवा के दस वर्ष पूर्ण

Post by: Poonam Soni

बनखेड़ी। पुरैना रंधीर के समाजसेवी मुकेश बसेडिया व उनकी टीम की सहयोगी बेटियों ने विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वाथ्य शिविरो में मरीजो को सेवा प्रदान करते हुए शुक्रवार को सेवा प्रदान करते हुए दस वर्ष पूर्ण हो गए हैं। मुकेश बसेडिय़ा ने बताया कि विगत दस वर्षों से माँ विजयासन इंस्टीट्यूट की बेटियां व स्टाफ सतत नि:स्वार्थ भाव से शिविरों में आने वाले मरीजों की सेवा, शिविरों का प्रबंधन,सफाई तथा जाँच आदि में सहयोग कर रहीं है। यह जांच रोटरी क्लब गाडरवारा, हीरा ज्वेलर्स, अल्फलाह फाउंडेशन, भारतीय जनतापार्टी युवा मोर्चा सहित अन्य कार्यकर्ता व क्लब द्वारा रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।

यह करते हैं दाहसंस्कार
उपरोक्त सेवा कार्य मे विगत वर्षों से शालिनी कौरव, मिथलेश कौरव ,आरती कहार, कीर्ति विश्वकर्मा,कीर्ति कोरी ,रानू वरहैया , तुलसा वर्मा ,वर्षा कहार, क्रांति मेहरा , आरती ठाकुर, सीमा कहार, अरुण सिलावट, बबीता सिलावट, गणेश कौरव, आरती मेहरा,सुनीता कुशवाहा, पं रोहित शर्मा , कपिल शर्मा, अनुज शर्मा , भूरा जाटव , मनोज शर्मा ,नेतसिंह, आदि का विशेष योगदान रहा। कोरोना महामारी काल मे वैक्सिनेशन केंद्रो व महाअभियान में वैक्सिनेशन सेवा कार्य आज भी जारी है बेटियो की सेवा व स्टाफ के सेवा भावी कार्य से इंस्टीट्यूट सेवा के उत्कृष्ट मुकाम पर है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!