कृषि कानूनों की वापसी: किसानों ने की आतिशबाजी, मिठाई बांटी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। केन्द्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने की खुशी में आज किसानों ने यहां जयस्तंभ चौक पर आतिशबाजी कर और मिष्ठान वितरण करके अपनी खुशी का इजहार किया। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन (Revolutionary Farmer’s Labor Organization) ने जयस्तंभ चौक पर आतिशबाजी की और मिठाई बांटी। उन्होंने किसानों की एकता के समर्थन में नारेबाजी करते हुए इसे किसानों की जीत बताया।
क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी (District President Harpal Singh Solanki) के नेतृत्व में किसान जयस्तंभ चौक पर एकत्र हुए और संगठन का झंडा लहराते हुए किसान एकता के समर्थन में नारेबाजी की।

kisan
सोलंकी ने इस अवसर पर कहा कि किसान संयुक्त मोर्चा 1 वर्ष से तीन कृषि कानून को वापस लेने की मांग लेकर निरंतर आंदोलन कर रहा था। तीनों कानून किसान विरोधी थे जिसको लेकर हमारा किसान संयुक्त मोर्चा दिल्ली बॉर्डर पर धरना लेकर आंदोलन कर रहा था। आज किसानों के लिए बहुत बड़ा खुशी का दिन है, कि भारत सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं। यह किसानों की बहुत बड़ी जीत है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भी धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने किसानों की समस्याओं को समझा और उनको लगा यह तीनों कृषि काले कानून किसान विरोधी हैं तो उन्होंने वापस ले लिए। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी, इटारसी तहसील अध्यक्ष बृजेश चौरे, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, नारायण पटेल, अश्वनी चौरे, राजेश पटेल, संतोष पटेल, सरवन चौरे, मुंगेरीलाल चौधरी, लाडली पटेल, नीरज चौरे, पवन चौरे, गणेश पटेल, निखिल चौरे एवं अन्य किसान साथी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!