New Garibi line underbridge

एक माह में पूर्ण होगा अंडरब्रिज का निर्माण कार्य

जेडआरयूसीसी (ZRUCC) के सदस्य राजा तिवारी ने रेल अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

इटारसी। नई गरीबी लाइन के अंडरब्रिज (New Garibi line underbridge) का शेष बचा कार्य अब एक माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। पुराना ठेकेदार का ठेका निरस्त कर नये ठेकेदार को काम मिला है, अंडरब्रिज में भरा पानी नये ठेकेदार ने निकाल दिया है और अब जल्द ही यहां काम प्रारंभ होगा। यदि सबकुछ योजना के अनुसार चला तो इसी वर्ष इस रोड को प्रारंभ कराने किया जा सकता है। सांसद राव उदयप्रताप सिंह (MP Rao Udaypratap Singh) ने इस काम को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए रेलवे के आला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। सांसद के प्रतिनिधि के तौर पर राजा तिवारी भी पिछले दिनों भोपाल जाकर एडीआरएम से मिलकर आये हैं। पश्चिम मध्य रेलवे जोन (West Central Railway Zone) के रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी ने आज रेलवे के एईएन एके पांडेय के साथ नई गरीबी लाइन के अंडरब्रिज का निरीक्षण करके शेष रहे काम को देखा। नई गरीबी लाइन तरफ के शेष बचे कार्य का स्थल निरीक्षण किया और बारिश के दौरान यहां उग आयी झाडिय़ों को साफ कराने के लिए रेलवे के अधिकारियों से बातचीत की।

raja tiwari01

एक माह में होगा काम
ठेकेदार को अपना काम पूर्ण करने के लिए एक माह का वक्त दिया जाएगा। अब अंडरब्रिज का केवल एक छोटे से हिस्से का काम शेष है। इसमें सीसी रोड और रोड के दोनों तरफ दीवार बनना है। इसके अलावा अंडरब्रिज के दोनों ओर बड़े वाहनों को रोकने के लिए हाइट गेज लगाये जाएंगे।

ऐसा होगा पानी का इंतजाम
दोनों तरफ रोड की ऊंचाई अधिक होने और अंडरब्रिज का हिस्सा नीचे होने से बारिश में पानी भरने की समस्या बनी रहती है। इस समस्या का समाधान पंप लगाकर पानी निकाल कर किया जाएगा। वर्तमान में भी यहां बारिश का काफी पानी भरा था, जिसे पंप लगाकर निकाला गया है।

लाइट के लिए अधिकारियों से बात
जोनल रेलवे उपयोगकर्ता समिति (Zonal Railway User Committee) के सदस्य राजा तिवारी ने बताया कि अंडरब्रिज में लाइट लगाये जाएंगे। इस विषय में उनकी रेल अधिकारियों से बातचीत चल रही है। लगभग बीस लाख का काम शेष है, स्थानीय अधिकारियों से आश्वासन मिला है कि यह एक माह में पूर्ण किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!