गोलीकांड: आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सौंपा ज्ञापन

Post by: Poonam Soni

बनखेड़ी। बनखेड़ी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम तिंदवाड़ा में 21 मार्च को एक मासूम बच्चे वंश पिता हरगोविंद गुर्जर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाए जाने के कारण घर की टीन चादर तोड़ते हुए सिर में गोली लगी थी।जिसका प्रारंभ में शासकीय अस्पताल बनखेड़ी में इलाज किया गया। जो कि थाना बनखेड़ी में अपराध दर्ज हुआ। मामले को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी इसके विरोध में ग्राम तिंदवाड़ा के निवासी पुलिस अधीक्षक कार्यालय होशंगाबाद पहुंचे ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने फरियादी के घर के पास रहने वाले एक व्यक्ति का नाम भी उजागर किया जो अवैध हथियार की गतिविधियों में लिप्त है। जिसको घटना के दिन फरियादी के घर की महिलाओं ने भागते हुए भी देखा जो जांच में महिलाओं ने जांच अधिकारी बनखेड़ी को बताई थी। लेकिन इसके बाद भी उक्त आरोपी को थाने बुलाकर खानापूर्ति कर दिया फरियादी तथा ग्राम वासियों द्वारा थाना बनखेड़ी में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के ही द्वारा घटना घटित करने के संबंध में बताया गया। इसके बाद भी जांच ना होना एवं गिरफ्तारी में देरी प्रश्न खड़ा होता है, जिसको लेकर ग्राम वासियों ने पुलिस अधीक्षक के नाम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में ग्राम निवासी दीनदयाल पटेल, मलखान मेहरा, हेमराज सिंह, घनश्याम कीर, दुलीचंद, छबीले राम, राजकुमार पटेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!