नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए बस से भोपाल भेजा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। बाबा गोदड़ीवाला धाम (Baba Goddiwala Dham) इटारसी के सहयोग से आज लगे नेत्र परीक्षण शिविर (Eye test camp) में भोपाल के नेत्र चिकित्सालय की टीम ने मां शेरावाली दरबार सिंधी कालोनी गली नंबर 1 में नेत्र मरीजों की जांच कर 42 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन (cataract surgery) के लिए किया।
आयोजन समिति के सचिव सन्नी चेलानी (Secretary Sunny Chelani) ने बताया कि 42 मरीजों को बस से बैरागढ़ ले जाया गया है, जहां आपरेशन के बाद 12 दिसंबर को उनकी इटारसी वापसी होगी। इसके बाद 31 दिसंबर को भी यहां से नेत्र के आपरेशन योग्य मरीजों को भोपाल ले जाकर आपरेशन किये जाएंगे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!