इटारसी। एक युवक चार साल रेप (Rape) के आरोप में जेल में रहा। जमानत पर आया तो चार साल पूर्व जिस लड़की से रेप के मामले में जेल में रहा, उसकी बुआ की लड़की को मोबाइल (Mobile) से मैसेज करके दबाव बनाने लगा कि अपने मामा की लड़की से बात कराओ, वह धमकी भी दे रहा है कि वह उसे भगाकर ले जाएगा। हालांकि पुलिस को दिये बयान में उसने साफ इनकार किया है कि जिस नंबर से मैसेज (Message) आना बताया जा रहा है, वह नंबर उसका है ही नहीं। अब पुलिस ने नंबर (Number) को सायबर सेल (Cyber Cell) भेजा है ताकि नंबर की सच्चाई सामने आ सके।
मामला है ग्राम धाईं सोंठिया (Village Dhai Sonthia) का। यहा की एक 24 वर्षीय युवती ने एडिशनल एसपी (Additional SP) को शिकायत की थी कि गांव का आनंद पिता दिलीप सिंह ठाकुर उसके मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज करता है और जान से मारने की धमकी भी देता है। शिकायत पर पथरोटा पुलिस (Patrota Police) ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मामले की जांच एएसआई रेखा मुनिया कर रही हैं। आरोपी आनंद वर्तमान फरियादी युवती की मामा की लड़की से रेप के आरोप में चार वर्ष जेल में रहा है और अभी कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर छूटकर आया है। आरोप हैं कि वह युवती के मोबाइल पर मैसेज करता है कि अपनी मामा की लड़की से बात कराओ, वह उसे भगाकर ले जाएगा, उससे शादी करना चाहता है। वह लगातार दबाव बना रहा है। हालांकि पुलिस को दिये बयान में आरोपी ने मैसेज भेजने वाले मोबाइल नंबर उसका होने से साफ इनकार कर दिया है। अब पुलिस ने नंबर को सायबर सेल भेजा है ताकि सच्चाई का पता लग सके।