खेत में लगे बिजली के खंबे से टकराई कार, तीन जख्मी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पाजंरा रोड पर स्थित एक खेत में लगे 33 केवी (33 KV) बिजली के खंभे से एक कार टकराने की घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। बता दें कि पिछले दिनों इसी रोड पर एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।आज पुन: उसी पांजरा-इटारसी रोड ( Panjra-Itarsi Road) पर एक कार (Car) बिजली से खंबे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार रोड से 50 फीट दूर खेत में लगे 33 केवी बिजली लाइन के खंबे से टकरा गई। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं होने की खबर है। घटना में कार का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में घायल कार चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!