वर्धमान पब्लिक स्कूल में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल इटारसी में 12 वीं क्लास के छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया।

इस मौके पर वर्धमान हॉस्टल व रेगुलर कॉमर्स के विद्यार्थीगण अपने टीचर्स के साथ स्कूल एक्टिविटी हॉल में मौजूद थे। करियर स्पीकर में, शहर सीए और समाजसेवी श्रीकांत मोलासरिया की बेटियां प्रियांशी सीए और शुभांशी मोलासारिया, जिन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुशन व दिल्ली से एमबीए किया है और अभी इंफोसिस के लिए काम कर रही हैं, छात्र-छात्राओं से संवाद किया।

सर्वप्रथम उन्होंने विद्यार्थियों से उनकी रुचि, रुझान और व्यक्तित्व के अनुरूप विषयों का चयन करने पर बल दिया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित करियर परामर्श के साथ मूलत: कॉमर्स स्ट्रीम के साथ करियर ऑपच्र्युनिटी के बारे में बच्चो को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अगर अपनी रुचि के अनुसार ही विषयों का चयन किया जाए तो काम करने में मजा आता है और संतुष्टि भी मिलती है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि सहपाठियों के प्रभाव से अलग, अपनी रुचि के अनुसार करियर चुनें।

पूरे सेशन में बच्चो ने अपने करियर से संबंधित जो भी प्रश्न थे वह पूछे और काफी संतुष्ट हुए कि वह इस तरह से मार्गदर्श पा सके। अंत में गुरप्रीत सिंह छाबड़ा ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इस तरह के कॅरियर सेशन बच्चों को आगे भी मिलते रहेंगे और आज के कॅरियर मार्गदर्शन से बच्चों को बहुत लाभ हुआ। सेमिनार के दौरान संस्था संचालक प्रशांत जैन, प्राचार्य वर्षा मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक श्याम सिंह राजपूत व सोनाक्षी अरोरा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!