ठंड का मौसम शुरू हो गया है। अब सभी ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। लड़कियो की बात करें तो वह अपने डिसेंट लुक (Decent Look) को लेकर बड़ी परेशान रहती है पार्टी हो या फिर कोई भी पूजा हर जगहों पर उन्हें अपनी हर ड्रेस की मेंचिंग की कपड़े चाहिए होते हैं। जिसमें इंडियन वुमेन के लिए एक परफेक्ट अटायर है। चाहे जो भी इवेंट हो साड़ी के साथ कैरी किया लुक हमेशा लाइम लाइट (limelight) में रहता है, पर सर्दियों में साड़ी को कंफर्टेबली कैरी (comfortable carry) करना एक चैलेंज हो जाता है। सर्दियोंं में ठंड ज्यादा होने के कारण फैशन के साथ-साथ आपको सर्दी का ध्यान भी रखना होता है। आप सर्दियों में अपनी साडिय़ों को कुछ डिफरेंट तरीकों से भी कैरी कर सकती हैं, इस तरह से साड़ी के साथ वूलन कपड़ों का कॉम्बिनेशन देखने में बहुत अनोखा लगता है।
साड़ी के साथ विंटर ड्रेसेस
साड़ी के साथ विंटर ड्रेसेस को कैरी कर सकते है। ये तरीके देखने में आपको काफी कूल और एलिगेंट लुक देते हैं, इन आइडियाज के बाद आप वूलन कपड़ों को मात्र जींस या ट्राउजर के साथ ही नहीं बल्कि अपनी साड़ी के साथ भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
साड़ी को ओवर कोट
साड़ी एक बिल्कुल ही ट्रेडिशनल अटायर (Traditional dress) हो जाता है ऐसे में कनफ्यूजन यह होती है कि किस तरह से सर्दियों में साड़ी के साथ वुलन कपड़ों को कैरी किया जाए। आप साड़ी के ऊपर ओवर कोट को भी पहन सकती हैं, मार्केट में ओवर कोर्ट के कई खूबसूरत डिजाइन और कलर में देखने के लिए मिल जाते हैं। आप अपने साड़ी के रंग के हिसाब से ओवर कोट को कैरी कर सकती हैं। इसे कैरी करने के बाद आप हाइट में लंबी लगती है, इसलिए शॉर्ट हाइटेड महिलाएं साड़ी के साथ ओवर कोट में लंबी दिखती हैं। आप इस तरह साड़ी के ऊपर ओवरकोट पहनकर कमर में बेल्ट लगा सकती हैं या उसकी जगह ओवर कोट को ब्रोच से पिन अप कर सकती हैं।
टी शर्ट के साथ साड़ी को करें स्टाइल
सर्दियों में साड़ी कैरी करने के लिए आप ब्लाउज की जगह पर फुल स्लीव टी-शर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। बाजार में कई तरीके की सॉलिड कलर टी-शर्ट मिल जाएंगी जिसे आप साड़ी के साथ ब्लाउज की जगह पर पहन सकती हैं। सबसे पहले साड़ी को अच्छे से बांधे और प्लेट्स बनाएं। इसके बाद ब्लाउज की जगह किसी भी मैचिंग टी-शर्ट को पहन लें।
डेनिम या लेदर जैकेट के साथ कैरी
डैनिम के साथ साड़ी एक इंडो वेस्टर्न (Indo Western look) लुक को दर्शाता है, आप चाहें तो अपनी साड़ी को डैनिम जैकेट के साथ कैरी कर सकती हैं। हालांकि ये काफी डिफरेंट लगता है पर आप इस यूनिक स्टाइल को अपनी ऑफिस के किसी इवेंट में जरूर ट्राई कर सकती है या किटी पार्टीज के लिए पहन सकती हैं। किसी सिंपल साड़ी के साथ ब्लैक या ब्लू डेनिम जैकेट बहुत परफेक्ट लगती है।
शॉर्ट कुर्ती के साथ कैरी
ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ आपको अलग-अलग एक्सपेरिमेंट देखने को मिलते हैं। आपके पास कई ऐसी पुरानी शॉर्ट कुर्तियां रखी होगीं, जिन्हें अब आप नहीं पहनती हैं। आप चाहें तो अपनी किसी पुरानी कुर्ती के साथ साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसा करने के लिए साड़ी को अच्छे से बांध लें और रेगुलर ब्लाउज की जगह पुराने कुर्ती को पहनें। लुक को कंप्लीट करने के लिए कमरबंद या बेल्ट लगाएं। इस तरह से आप कुर्ती का इस्तेमाल ब्लाउज के तौर पर कर सकती हैं।
पुरानी अनारकली
डिजाइनर अनारकली सूट (Designer Anarkali Suits) को पहनने का मौका बार-बार नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप अनारकली सूट के साथ भी अपनी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ये साड़ी और सूट का बेहद डिफरेंट कॉम्बिनेशन है, जिसे आप अपने रीसेंट इवेंट के लिए ट्राई कर सकते हैं। सबसे पहले साड़ी को अच्छे से बांध ले इसके बाद ब्लाउज के ऊपर अपने किसी भी पुराने अनारकली कुर्ती को पहनें। इसके बाद पल्लू जोड़ लें और साड़ी की प्लेट्स के साथ अपनी अनारकली को भी जोड़ लें, इन तरीकों से आपकी डिफरेंट सी साड़ी तैयार हो जाएगी।