खबर थी बड़े जुए की, हाथ आए छोटे खिलाड़ी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पथरोटा पुलिस के पास बड़ा जुआ होने की खबर थी। जब पुलिस दबिश देने पहुंची तो वहां जुआ तो चल रहा था। लेकिन, खिलाड़ी छोटे ही निकले। पुलिस ने पांच जुआरियों पर जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को खबर थी कि ग्राम नागपुरकलॉ नई बस्ती में मैदान में जुए की फड़ जमी है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने दबिश दी। लेकिन, वहां पांच जुआरी चेन सिंह पिता कमल किशोर 45 वर्ष, कल्लूराम पिता राम अवतार धुर्वे 50, कृष्ण पिता तुलसीराम 28, ईश्वर पिता मिश्रीलाल 31, राजकुमार पिता दशरथ जुआ खेलते मिले। पुलिस को इनके पास से महज 1430 रुपए ही जब्त करने को मिली।

Leave a Comment

error: Content is protected !!