सुखतवा ब्रिज गिरने के 38 वे दिन इन पर दर्ज कराया मामला

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सुखतवा (Sukhtawa) में अंग्रेजों के जमाने के पत्थर पुल टूटने के 38 वे दिन मंगलवार की शाम आखिरकार मुंबई (Mumbai) निवासी वोल्वो ट्राला (Volvo Trala) एनएल 02 के का चालक रमापति पाल के खिलाफ बिना अनुमति ट्राला को एक्सेल ( Excel) सहित क्षमता के अधिक भार के ट्रांसफार्मर (Transformer) का परिवहन करने का मामला दर्ज कर लिया गया। मामले में शेष की जिम्मेदारी कब तय होंगी और उन पर मामला बनेगा या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि एडीएम (ADM) की रिपोर्ट (Report) पूर्व में प्रशासन को दी जा चुकी है, जिसमें एनएचएआई (NHAI), टोल (Toll) आदि को भी जिम्मेदार माना है। लेकिन, मामला केवल ट्राला चालक पर ही दर्ज कराया है। मंगलवार की शाम अतिरिक्त तहसीलदार केसला दीप्ति चौधरी ने केसला थाना में ट्राला चालक पर मामला दर्ज कराया है। इसमें बिना अनुमति वोल्वो ट्राला को एक्सेल सहित क्षमता के अधिक भार के ट्रांसफार्मर का परिवहन बिना अनुमति के सुखतवा नदी पर बने सिंगल लेन ब्रिज पर करने पर धारा 279 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3/(2,5) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!