मप्र में आज कई जिलों में बारिश होने की संभावना

Post by: Rohit Nage

Relief from rain for two days, light rain will start from the third day.

इटारसी। आज मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। कुछ जगह आज सुबह से ही बादल छाये रहे, हालांकि दोपहर में धूप भी निकली, लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश के खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं गरज-चमक की स्थिति रहेगी।

अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह से भोपाल, रायसेन, विदिशा, इंदौर, धार, खरगोन, देवास, आगर-मालवा, खंडवा समेत अन्य शहरों में चमक-गरज के साथ बारिश हो सकती है। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने के भी आसार हैं। कुछ जिलों में हल्के बादल भी छा सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं तेज हवाएं चलने के साथ वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग मध्यप्रदेश के अनुसार वर्तमान में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। महाराष्ट्र से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इन मौसम प्रणालियों के अलावा ऊंचाई के स्तर पर उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिसके असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी भी मिल रही है और बादल छा रहे है और बारिश हो रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!