मप्र के इन जिलों में वर्षा के आसार, गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम रहेगा

मप्र के इन जिलों में वर्षा के आसार, गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम रहेगा

इटारसी। मध्यप्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने और गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं वर्षा या बौछार पडऩे के आसार हैं।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के श्योपुरकलॉ, भोपाल, दतिया, मुरैना, रायसेन, गुना, भिंड, राजगढ़, ग्वालियर, खंडवा, खरगौन, निवाड़ी, सीहोर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों वाला मौसम रहेगा। इन जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना है।

पिछले चौबीस घंटे के मौसम को देखें तो प्रदेश के अनेक जिलों में मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमानों में सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। उज्जैन, भोपाल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान रहे। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सभी संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों में सामान्य रहे। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस मलाजखंड में दर्ज किया गया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!