इटारसी। सेवा भारती (Sewa Bharti) द्वारा संचालित आशा महेंद्र शुक्ला जनजाति कन्या छात्रावास (Asha Mahendra Shukla Tribal Girls Hostel) में आज छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाया।
छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेठा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नर्मदापुरम (Setha Multi Specialty Hospital Narmadapuram) ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. दिवाकर मिश्रा (Dr. Diwakar Mishra), डॉ मंजेश यादव (Dr. Manjesh Yadav) व नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) के द्वारा छात्रावास की 50 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं दवाओं का वितरण किया गया।