झांसी में वॉशेबल एप्रॉन का कार्य के चलते छत्तीसगढ़ एवं गोंडवाना एक्सप्रेस निरस्त

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration, North Central Railway) द्वारा उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल (Jhansi Division) के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन (Veerangana Lakshmibai Jhansi Station) पर वॉशेबल एप्रॉन (Washable Apron) का कार्य किये जाने के चलते भोपाल मंडल (Bhopal Division) से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित गाडिय़ां निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।

गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Chhattisgarh Express) 16 सितंबर 2023 से 28 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18 से 30 सितंबर 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस (Gondwana Express) 16, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27, 28 सितंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!