इटारसी। लायंस ऑफ इटारसी (Lions of Itarsi) के बैनर तले बाल सुपोषण-लायंस संग विचार को अमलीजामा पहनाने कार्यक्रम का आयोजन 30 अक्टूबर 2021 को मुस्कान संस्था, वृंदावन गॉर्डन के पास, न्यास कालोनी पर प्रात: 11:45 बजे आयोजित होगा।
शहर की 2 आंगनबाड़ी अंतर्गत देखरेख, संरक्षण वाले कुपोषित श्रेणी के 10 बच्चों के संपूर्ण सुपोषित होने तक की जबावदारी लायंस ऑफ इटारसी स्वेच्छा से ले रहे हैं।
इस अवसर पर एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), डीपीओ होशंगाबाद जिला डेहरिया (DPO Hoshangabad District Dehria), लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 के पूर्व गवर्नर एमजेएफ लायन अनिल झा (Former Governor MJF Lion Anil Jha), वर्तमान डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव एमजेएफ लायन मनीष शाह (Present District Cabinet Secretary MJF Lion Manish Shah) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की सफलता में एमजेएफ लायन निशा दरड़ा (चार्टर अध्यक्ष इटारसी मैत्री), लायन राज सैनी (चार्टर अध्यक्ष इटारसी सुदर्शन), लायन रानी भावसार (इटारसी मैत्री), लायन सुनीता अग्रवाल (इटारसी फ्रेन्ड्स), लायन कीर्ति झा (इटारसी फ्रेंड्स), लायन प्रिया मनवानी (इटारसी फ्रेंड्स), लायन मधु लालवानी (इटारसी फ्रेंड्स), लायन भारती गुरबानी (इटारसी फ्रेंड्स) मनीष ठाकुर सहयोगी की भूमिका में रहेंगे। संरक्षक अनिल झा, राजेश अग्रवाल, अशोक लालवानी, विजयपाल मनवानी, अशोक गुरबानी हैं।