मंच पर रामलला और राधा-कृष्ण बनकर आए बच्चे, भक्ति से सराबोर हुआ समारोह

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • – परशुराम जी प्राकट्योत्सव के तहत महिला एवं युवती दल ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

इटारसी। जिला सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा मनाए जा रहे भगवान परशुराम जी के प्राकट्योत्सव के तहत बुधवार रात परशुराम भवन में समाज के महिला मंडल एवं युवती दल द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच पर समाज के बच्चे भगवान अयोध्या के रामलला, राधाकृष्ण की जीवंत झांकी लेकर धर्म की छटा बिखेरते हुए नजर आए।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर समाज की संरक्षक कल्पना शर्मा, माधवी मिश्रा, किरण तिवारी, नीरू मिश्रा, प्रतिभा दुबे, वंदना ओझा, प्रीति दुबे, समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रतिभा दुबे का जन्मदिन भी समाज की ओर से मनाया गया। समाज के बच्चों को सामाजिक मंच प्रदान किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा धार्मिक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर रेखा दुबे, पूजा तिवारी, पूनम तिवारी, कुसुम तिवारी, साधना दुबे, रचना मिश्रा सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं एवं युवती दल की सदस्य मौजूद रहीं। आज निकलेगी वाहन रैली समारोह के तहत कल शुक्रवार को सुबह 9 बजे से भगवान परशुराम जी की पालकी यात्रा 9 बजे परशुराम भवन से सराफा बाजार, आठवीं लाइन, द्वारिकाधीश मंदिर, जयस्तंभ चौक से निकाली जाएगी। इस अवसर पर विप्र समुदाय ढोल, मंजीरे, शंख, घंटे, डमरू, ताशे और धूनी लेकर निकलेगा। शाम 4 बजे सीपीई खेड़ापति मंदिर से युवाओं द्वारा वाहन रैली निकाली जाएग, जो पूरे शहर का भ्रमण करेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!