ओरियंटेशन कार्यक्रम में बच्चों ने जाना, कैसे शुरू कर सकते हैं अपना उद्योग

ओरियंटेशन कार्यक्रम में बच्चों ने जाना, कैसे शुरू कर सकते हैं अपना उद्योग

होशंगाबाद। नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम के नौबे दिन बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को अपरेंटसशिप, इंटर्नशिप, कम्यूनिटी सर्विस, फील्डवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्राचार्य डॉ. ओएन चौबे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे महाविद्यालयीन पढ़ाई के साथ साथ अपना कौशल विकास करके अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं। प्रमुख वक्ता अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि चाहे आप शासकीय सेवा में जाएं या स्वयं का उद्योग धंधा स्थापित करें आपके पास कम्युनिकेशन स्किल होना बहुत जरूरी है। साथ ही आप अपनी बात दूसरों तक पहुंचा सके इसके लिए भाषा पर अधिकार होना बहुत जरूरी है। फिर भाषा चाहे हिंदी और हो या अंग्रेजी, यदि आप विदेश में भी अपना बिजनेस करने के लिए जाते हैं या अपने किसी जॉब के लिए जाते हैं तो आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। जिस देश में जा रहे हैं उस देश की भाषा का ज्ञान होना ही चाहिए। संयोजक डॉक्टर हंसा व्यास ने सामुदायिक जुड़ाव और सेवा के अंतर्गत आने वाले सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि आप किसी एनजीओं के साथ काम कैसे किया जाता है। सामुदायिक रेडियो स्टेशन भी आप बना सकते है। कार्यक्रम में बच्चों ने सवाल भी पूछे। डॉ कल्पना विश्वास ने फील्ड प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि यदि आप इतिहास के विद्यार्थी हैं तो पुरातात्त्विक .ऐतिहासिक स्थल का चुनाव करेंगे यदि आप भूगोल के विद्यार्थी हैं तो जलवायु एवं भौगोलिक भौतिक परिस्थितियों से संबंधित क्षेत्र का चुनाव करेगें। इस दौरान कार्यक्रम में सभी शिक्षक और बच्चें उपस्थित रहे। बीए प्रथम सेमेस्टर में
इंटर्नशिप . 359
एपरेंटसशिप . 19
कम्यूनिटी एंगेजमेंट एंड सर्विसेज . 30
फील्ड प्रोजेक्ट . 90

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!