महिला सरगना के इशारे पर करते थे महिलाओं से लूट
इटारसी। भारत माता चौराह, वार्ड 19 में रहने वाली जिस महिला के गले से 18 सितंबर को चेन स्नैचिंग (chain snatching) हुई थी, उसके पीछे ईरानियों का गिरोह था। यह गिरोह मप्र के अलावा महाराष्ट्र व अन्य प्रांतों में भी ऐसी घटना को अंजाम देता था। पुलिस ने मामले में एक महिला सहित दो अन्य युवाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार महिला के इशारे पर ये युवा घटना को अंजाम देते थे।
मालवीयगंज निवासी महिला मंजुलता शर्मा पति द्वारिकाप्रसाद शर्मा 67 वर्ष के गले से सोने की चेन खींचने वाले आरोपियों से पुलिस ने लगभग डेढ़ लाख रुपए का मशरूका जब्त किया है। इसके अलावा तवानगर के स्कूल में हुई चोरी और थाना पथरोटा अंतर्गत हुई बाइक चोरियों का भी पुलिस ने आज खुलासा किया है। एसपी गुरुकरण सिंह (SP Gurukaran Singh) ने आज शाम यहां पुलिस थाने में तीनों मामलों का खुलासा किया है। एसपी ने सफलता के बाद टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
ये हैं चेन स्नैचिंग के आरोपी
पुलिस ने मंजुलता शर्मा के गले से चेन खींचने के मामले में साहिल उर्फ सैफू उर्फ सैफ पिता खान अली ईरानी 27 वर्ष, निवासी गली नंबर 6, टॉवर मोहल्ला पिपरिया, आरिफ शाह उर्फ गोलड़ी उर्फ मोंटू पिता जलील शाह 20 वर्ष, निवासी इतवारा बाजार जयप्रकाश वार्ड पिपरिया को गिरफ्तार किया है। मामले में पूछताछ के दौरान एक महिला के शामिल होने की जानकारी पर उसे भी गिरफ्तार किया है।
ऐसे किया चेन का बंटवारा
सैफू और आरिफ ने 18 सितंबर को मंजुलता शर्मा के गले से सोने की चेन खींचकर आपस में बंटवारा किया। चेन के दो टुकड़े किया और दोनों ने रख लिए। सैफू ने चेन का टुकड़ा अपनी महिला मित्र को दिया और दूसरा टुकड़ा आरिफ को दिया था। सैफू की निशानदेही पर उसकी महिला मित्र को भी गिरफ्तार किया और उससे चेन का टुकड़ा बरामद किया है। पिपरिया से चोरी बाइक भी जब्त की है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी सैफू उर्फ साहिल ईरानी एक शातिर अपराधी है जो अपने नये-नये साथियों के साथ पल्सर जैसी तेज गति की बाइक का उपयोग हेलमेट लगाकर करता है। यह मप्र और महाराष्ट्र के अलावा अन्य प्रदेशों में भी वारदात करता है। ये प्राय: गलियों में टहलने वाली बुजुर्ग महिलाओं को टार्गेट करके मोबाइल पर बात करते हुए बाजू से चलते हुए गले से सोने की चेन या मंगलसूत्र छीनकर बाइक पर भाग जाते हैं।
इन शहरों में कर चुके हैं वारदात
आरोपियों ने इटारसी में और कितनी वारदात की हैं, इसकी पूछताछ की जा रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार नरसिंपुर, हबीबगंज, भोपाल में भी ये लोग वारदात कर चुके हैं और गिरफ्तार किये जा चुके हैं। भोपाल में हुई लूट की वारदात के बाद सैफू व उसकी महिला मित्र बंटी और बबली के नाम से प्रसिद्ध हुए थे। इसके अलावा मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में इनके खिलाफ चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं।
स्कूल में चोरी के आरोपी
तवानगर के स्कूल में दो दिन पूर्व हुई चोरी के आरोपी को भी पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। थाना तवानगर अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर आरोपी महेन्द्र उर्फ काजू पिता रमेश कहार 22 वर्ष निवासी तवानगर को पकड़कर गहन पूछताछ करने पर बंद मकान व स्कूल में चोरी करना स्वीकार किया उसके कब्जे से एक लैपटॉप, कनेक्टर, छोटा कम्प्यूटर कैमरा और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं।
आधा दर्जन बाइक भी जब्त
थाना पथरोटा अंतर्गत छह मोटर सायकिल चोरी मामले में भी तवानगर के महेन्द्र उर्फ काजू की गिरफ्तारी हुई है। इसने थाना पथरोटा के अपराध में होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा से मोटरसायकिल चोरी करना स्वीकार किया है। छह मोटर सायकिलों की कीमत करीब तीन लाख पच्चीस हजार रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ने माल मशरूका बरामद करके आरोपी महेन्द्र उर्फ काजू को गिरफ्तार कर लिया है।
इनकी रही भूमिका
मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान, एसआई संदीप यादव, देवीलाल पाटीदार, सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक भागवेन्द्र, भूपेश, हरीश, चेतना, नीतिका, उपनिरीक्षक सुरेश फरकले, संदीप, अभिषेक, पिपरिया के रविश बोहरे, राजकुमार, ललित, तवानगर से एसआई नागेश वर्मा, तवानगर से सुनील घावरी, एएसआई माणिक बट्टी, हेमंत सिंह, अनुज राजेन्द्र की भूमिका रही।