इटारसी। गांधी जयंती पर जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता रैली सोनासांवरी ग्राम में निकाली। इस रैली में लॉयन्स क्लब इटारसी पंख से सदस्यों ने भी भाग लिया। रैली की आरंभ लॉयन्स क्लब इटारसी पंख की अध्यक्ष जया गांधी एवं कोषाध्यक्ष अरुणा शर्मा ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस रैली में स्कूल स्टॉफ के साथ क्लब के सदस्य ऋतू राजपूत, आशा राठौर, आरती तोमर, पूनम शर्मा, देवकुमारी और मनीता सिद्दीकी भी शामिल हुए। स्कूल संचालक मो जाफर सिद्दीकी ने बच्चों को गांधी जी के स्वच्छता क़ो लेकर विचार रखे। उन्होंने बच्चों को बताया और कहा कि यदि हम सब अपने आसपास की स्वच्छता का ध्यान रखेंगे तो हम अपनी गली, मोहल्ला, शहर और देश को साफ रख पाएंगे।
प्राचार्य विशाल शुक्ला ने गांधी जी अमर रहें और स्वच्छता दिवस मनाएंगे, स्वच्छता को अपनाएंगे आदि नारों के साथ रैली को स्कूल से सोनासांवरी गांव के लिए निकाला। बच्चों ने रैली के माध्यम से पूरे गांव को स्वच्छता का संदेश दिया। रैली के आयोजन में स्कूल स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।