इटारसी। चोरिया कुर्मी समाज का 11 वॉ सामूहिक विवाह सम्मेलन इस वर्ष अक्षय तृतीया पर कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) प्रांगण इटारसी (Itarsi) में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय रविवार को समाज की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। इस वर्ष सौ जोड़ों के विवाह का लक्ष्य है।सामाजिक आयोजन को लेकर संगठन की जिला बैठक ग्राम बैंगनिया में आयोजित की गई जिसमें संपूर्ण जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक जन उपस्थित हुए। श्री राधा कृष्ण मंदिर (Shri Radha Krishna Mandir) में हुई बैठक में समाज के युवाओं ने विचार व्यक्त किए। संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों व मार्गदर्शक मंडल की सहमति से अध्यक्ष राममोहन मलैया (Rammohan Malaiya) न समाज के 11 वे आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया पर करने की अधिकृत घोषणा की। सम्मेलन में घर-घर जनसंपर्क, धन संग्रह एवं आमंत्रण के लिए जिले को 13 सेक्टरों (Sectors) में बांटा। प्रत्येक सेक्टर में अलग-अलग समितियां गठित की। वर वधु के पंजीयन के लिए 7 पंजीयन स्थल बनाए। जो लोग पंजीयन स्थलों पर ना पहुंच पाए, वह समाज संगठन के सदस्यों से संपर्क करें।
बैठक में विवाह सम्मेलन के अलावा समाज के अन्य रचनात्मक कार्यों पर भी विचार विमर्श किया। संचालन अरुण पटेल (Arun Patel) ने एवं आभार प्रदर्शन गुरु पटेल (Guru Patel) ने, अध्यक्षता मुरारी लाल पटेल (Murari Lal Patel) ने की। सम्मेलन के संयोजन की जिम्मेदारी भी ग्राम बैंगनिया को दी गई है। प्रवक्ता गिरीश पटेल (Girish Patel) ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020-2021 में विवाह सम्मेलन नहीं हो पाया था।