गर्ल्स स्कूल में तीसरी आंख की निगरानी में लगेगी कक्षाएं

Post by: Poonam Soni

उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ पुस्तकों का वितरण

सोहागपुर (राजेश शुक्ला)/ मध्यप्रदेश शासन के आदेश के बाद सोमवार से बारहवीं की कक्षाएं प्रारंभ हो गई है। स्थानीय कन्या शाला में सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) की निगरानी में कक्षाएं लगाई जाएंगी। प्राचार्य एवं बीईओ एस एल रघुवंशी (BEO SL Raghuvanshi) ने बताया स्कूल के 16 कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ।चार कैमरे प्रयोगशाला में लगाए जाएंगे। उधर प्रभारी प्राचार्य के के दुबे (In-charge Principal KK Dubey) ने बताया कक्षा 12वीं में दर्ज संख्या 204 है लेकिन सोमवार को पांच छात्राएं शाला में उपस्थित हुई थी। छात्राओं को सूचना दे दी गई है तथा दो दिवस के मान से टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। कक्षा बारहवीं की छात्राएं सोमवार एवं गुरुवार को शाला में उपस्थित होंगी इसी के साथ कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएं मंगलवार एवं शुक्रवार को शाला आवेंगी।

IMG 20210726 WA0052

उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ पुस्तकों का वितरण
स्थानीय एस जे एल उत्कृष्ट विद्यालय (SJL Excellence School) में पहले दिन सोमवार को कक्षा बारहवीं के 10 छात्र मौजूद रहे। शिक्षक जगदीश कसेरा एवं सुभाषिणी शुक्ला ने बताया स्कूल में पहले दिन छात्रों को निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया। इस मौके पर संजय दुबे विवेक तिवारी लखनलाल मेहरा भी मौजूद थे। शिक्षिका शुक्ला ने बताया कक्षा बारहवीं में दर्ज संख्या 174 है। अब स्कूल खुलने के बाद वेक्सीनेशन सेंटर के स्थान को बदलना होगा। गौरतलब है कि एसजेएल उत्कृष्ट विद्यालय में विगत माह से कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है इसकी वजह से स्कूल में वेकशीन कराने वाले नागरिकों की भीड़ जमा हो जाती है। इसी दौरान स्कूल का भी समय होने से वहां विद्यार्थी पहुंचेंगे जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की समस्या भी हो सकती है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!