‘स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’ पर ट्रेनों में सफाई अभियान चला

Post by: Poonam Soni

भोपाल। स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत(Clean rail, clean India) का संकल्प लेकर भोपाल मंडल(Bhopal mandal) पर 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा(Cleanliness Fortnight) मनाया जा रहा है। रविवार को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस(Clean Train Day)’ पर अधिकारियों के नेतृत्व में चलती train एवं मण्डल के सभी कोचिंग डिपो(Coaching depo) में यांत्रिक विभाग(Mechanical department) के कर्मचारियों द्वारा डिब्बों की साफ सफाई की गई। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा डिब्बों का निरीक्षण कर उनका आवश्यक अनुरक्षण भी किया गया। आज भोपाल मंडल(Bhopal Division) से गुजरने वाली गाड़ियों में अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा डिब्बों के अन्दर शौचालय, डस्टबिन आदि की सफाई की और यात्रियों से संवाद कर डिब्बों की सफाई के संबंध में फीड बैक लिया।

IMG 20200920 WA0149

इस दौरान यात्रियों से डिब्बों की साफ सफाई, कचरा डस्टबिन में डालने, वायरस संक्रमण से बचने के लिए फेस मास्क, साबुन व सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने की समझाइश दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!